सूरजकुंड मेले में दुकानदारों के नकली पहचान पत्र बनाने के मामले में कैफे संचालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 12:16 PM (IST)

 

फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में दुकानदारों के नकली पहचान पत्र बनाने के मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ भगत सिंह कॉलोनी निवासी अभिषेक के रूप में हुई।

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मेला के मुख्य प्रशासक प्रताप शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ स्टॉल पर दो से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। इनका पहचान पत्र नकली था।

सूरजकुंड थाना पुलिस ने रवि, तनुज, शिवम और इंद्रवीर नाम के युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभिषेक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। मेले की स्टॉल पर एक मालिक और एक सहायक को काम करने की इजाजत दी गई है। मेला प्रबंधन की तरफ से एक स्टाल के लिए दो लोगों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static