कॉल गर्ल ने पहले युवक को बनाया निशाना, फिर धमकी देकर मांगे 10 लाख(Video)

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 12:06 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में कॉल गर्ल किस तरह से युवकों को झूठे केस में फंसाकर उनसे लाखों रुपये लूटने का काम करती है। इसका पहला खुलासा क्षेत्र के शहर थाना पुलिस ने किया। रोहतक की रहने वाली एक युवती ने गोहाना के रहने वाले एक युवक को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उससे समझौता करने के दस लाख रुपये मांगे, लेकिन 6 लाख रुपये में बात तय हो गई। जब गर्ल अपनी बहन व एक दलाल के साथ रोहतक रोड बाइपास पर कुछ पैसे लेने पहुंची तो पुलिस टीम ने उन्हें उधर ही रंगे हाथो पकड़ लिया। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को देर रात अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
PunjabKesari
मामले की जांच कर रहे गोहाना सिटी थाना के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि  22 अक्टूबर को शहर के तीन युवकों ने रोहतक के सेक्टर-4 स्थित रहने वाली एक कॉल गर्ल को फोन किया और उससे एक रात के लिए अपने पास बुलवाया। गर्ल उनके कहने के बाद आ गई और रात भर उनके साथ रही। उसके बाद वह 3500 रुपये तय फीस को लेकर वापिस चली गई। लेकिन बाद में एक युवक के एक व्यक्ति का फोन आया कि उसने जिस गर्ल से गलत काम किया है। वह उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने के लिए थाने जा रही है। जिस युवक के पास फोन आया था, उससे व्यक्ति ने कहा कि वह दस लाख रुपये में उससे समझौता करा देंगे। अगर रेप का केस दर्ज हुआ तो तेरी बदनामी होगी और केरियर खराब हो जाएगा। युवक ने कहा कि 10 लाख तो नहीं, 6 लाख रुपये दे सकता है। ऐसे में व्यक्ति ने युवक को 6 लाख रुपये में समझौता करने की बात मान ली। 
PunjabKesari
इस मामले में झूठे रेप में फ़साने की शिकायत युवक ने पुलिस को दी तो पुलिस ने युवक की शिकायत कर जल बिछाकर दलाल व् युवकी को गोहाना आने के लिए कहा। जिसमें युवती अपनी बहन व् दलाल के साथ गोहाना आई और पुलिस के तीनों को समझौते के पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। तीनो को रेप के झूठे केस में फ़साने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static