उधार लिए पैसे वापस देने को लेकर बुलाया और कर दी धुनाई, दो के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 01:28 PM (IST)

भिवानी (वजीर) :  गोकलपुरा निवासी एक युवक ने गांव के ही एक युवक पर उधार दिए पैसे वापस मांगने पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। हमले में घायल हुए युवक को उपचार के लिए पीएचसी बहल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामान्य अस्पताल भिवानी रैफर कर दिया। पुलिस ने घायल युवक के बयान पर गोकुलपुरा निवासी बुधराम व संजय के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में घायल युवक जगमहेन्द्र ने बताया कि उसने गोकुलपुरा निवासी बुधराम को 7  हजार रुपए उधार दिए थे। जिनमें से 3 हजार रुपए वापस देने के लिए बुधराम ने उसे फोनकर भिवानी रोड़ बहल स्थित शहीद पैट्रोल पंप पर पहुंचने के लिए कहा। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर संजय व बुधराम आए और संजय ने पीछे से उसकी कमर पर बाइक की चेन मारी औऱ कहा कि आज तो तुझकों मारपीट कर छोड़ दिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static