सामान लाने के बहाने घर से बुलाकर ले गया और कर दी हत्या, परिजनों ने गांव के ही युवकों पर लगाया आरोप
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 06:26 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : जिले के मुंडकटी थाना अंतर्गत मानपुर गांव में एक 29 वर्षीय युवक की घर से बुलाकर ले जाकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की शिकायत पर 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मानपुर गांव निवासी नरेश ने मुंडकटी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे गांव का अमित उर्फ अंता उसके घर आया और उसने इतवारी से कुछ सामान लेने के लिए अपने साथ चलने को कहा। इतवारी अमित के साथ चला गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शिकायतकर्ता के अनुसार बुधवार सुबह-सुबह घूमने के लिए जा रहा था, उसी वक्त घर के समीप सीमेंट की कुर्सी पर इतवारी बहुत ही खराब अवस्था में पड़ा हुआ मिला। इतवारी के मुंह से खून निकल रहा था तथा सिर में चोट के निशान थे। उसे हाथ लगाकर हिलाकर देखा तो वह वही लुढ़क गया। उसकी मौत हो चुकी थी।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि इतवारी की हत्या अमित उर्फ अंता ने गांव के ही बेदन, जोगेंद्र और व अन्य साथियों के साथ मिलकर की है। अमित की 1 माह पहले उनके भाई के साथ मारपीट हुई थी। उसी रंजिश को लेकर पूर्व में योजना बनाकर उसको आरोपितों ने मार डाला। इस संबंध में मुंडकटी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में