BJP के खिलाफ चौधरी बीरेंद्र सिंह के बगावती तेवर, 2 अक्टूबर को जींद से कर सकते हैं नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 07:17 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : देश में आगामी साल में पहले तो लोकसभा चुनाव होने हैं और उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दलों में उथल-पुथल शुरू हो चुकी है। सोनीपत के सेक्टर-14 स्थित अग्रसेन भवन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंच से संकेत दिए कि 2 अक्टूबर को जींद में होने वाले उनके कार्यकर्ता सम्मेलन में नए राजनीतिक दल का ऐलान कर सकते हैं, मंच से चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेतरे हुए कहा कि हरियाणा में लगातार क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और बेरोजगार युवा लगातार अपनी जमीनें बेच कर विदेश भागने की फिराक में है। चाहे उन्हें गलत ढंग से विदेश जाने का मौका मिले वह चूक नहीं रहे हैं।
सोनीपत पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से कहा की हमारे संगठन में जो भी लोग जुड़े हैं। वह टिकट के लिए नहीं जुड़े हुए हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो मेरे कारण ही राजनीति में आए हैं। जो लालची थे वह हमें छोड़ कर चले गए हैं और कुछ लोगों को मैंने खुद ही टिकट दी थी। एक बार फिर बीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमलावर नजर आए। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली से लगते जिलों में जिनमें सोनीपत रोहतक गुड़गांव में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जो क्राइम पहले उत्तर प्रदेश और गाजियाबाद में था, वह क्राइम इन जिलों में हो रहा है। हरियाणा में सबसे बड़ी समस्या अगर है तो वह शिक्षा और स्वास्थ्य की है, जिस पर काम करने की बहुत ज्यादा जरूरत है। वहीं हरियाणा के नौजवान बेरोजगारी का लगातार शिकार हो रहे हैं और हजारों नौजवान विदेश जा रहे हैं। नौजवानों के माता पिता जमीन बेचकर अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं। वहीं नौजवान युवा भी विदेश जाने के लिए गलत तरीका भी इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके कारण वह कई बार विदेशों में जेल में ही रह जाते हैं। हम एक ऐसा मंच तैयार कर रहे हैं जहां पर सभी के सुझाव रखे जाएंगे जो किसान कमेरे और गरीब लोगों के लिए काम करेगा। क्योंकि सभी सरकारें सिर्फ किसानों के हित में होने का दावा करती हैं 70 से 75 साल का बहुत लंबा समय बीत गया लेकिन किसानों के हित में किसी ने भी कोई सही ढंग से कार्य नहीं किया। अगर किसानों के लिए सही ढंग में कोई कार्य होता तो किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर अपनी मांग पूरी ना करवाते।
बीरेंद्र सिंह अपने मन से कहा कि इस सम्मेलन में वही लोग पहुंचेंगे जो सुझाव रखेंगे। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लेते नजर आए और कहा कि धर्म की आड़ लेकर चुनाव लड़ना राजनीति नहीं है। सभी राजनीतिक दलों को बुजुर्ग सम्मान पर भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सभी दल यह कह रहे हैं कि हम 3000, 4000 या 5000 से 10000 पेंशन देंगे, लेकिन यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है यह बुजुर्गों को मिलने वाला सम्मान है और इसको भी राजनीति में घसीटना बहुत गलत है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि चारों तरफ आज लोग उनसे पूछ रहे हैं कि वह बीजेपी पार्टी में ही रहेंगे या कांग्रेस पार्टी में जाएंगे। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 2 तारीख को होने वाले सम्मेलन में अगर उन्हें लोगों की ताकत मिली तो एक नया परिवर्तन आएगा।
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह 51 साल से राजनीति में हैं। सबसे लंबा समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी में बिताया है। कांग्रेस पार्टी के समय वह साथ प्रदेशों के प्रभारी थे और टिकट बांटने का काम किया था। टिकट बांटते समय वह पैसा कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने राजनीति में पैसा नहीं कमाया है, सिर्फ लोगों की ताकत की कमाई है। 2 तारीख को लोगों की ताकत देखना चाहते हैं। अगर उन्हें लोगों की ताकत दिखाई दी तो किसी भी पार्टी में जाने की जरूरत नहीं है। ना तो बीजेपी पार्टी छोड़ने की जरूरत है और ना ही कांग्रेस पार्टी में जाने की जरूरत है। वहीं उन्होंने लोगों को कहा कि अगर लोगों की ताकत सम्मेलन में दिखाई दी वह वादा करते हैं कि 30 से 35 आदमियों को मैदान में उतारने का काम करेंगे। 90 को तो वह नहीं उतार पाएंगे और जिन्हें देखकर सभी यही कहेंगे इमानदार और काम करने वाले हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)