गन्नौर: समालखा जा रहा था कार चालक, रास्ते में हुआ ऐसा कि बाल-बाल बची जान

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 08:06 AM (IST)

गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : वीरवार देर शाम बादशाही रोड पर बीएसटी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। 

समालखा जा रहा था कार चालक 

कार चालक पटेल नगर निवासी रामनिवास कादियान ने बताया कि वह वीरवार की देर शाम करीब 7 बजे अपनी गाड़ी में सवार होकर समालखा जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब वह बादशाही रोड पर बीएसटी के पास पहुंचा तो गाड़ी से अचानक धुंआ उठने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी में आग लग गई। इसके बाद उसने गाड़ी से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में कुछ जरूरी कागजात थे जो गाड़ी के साथ ही जल गए है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static