फरीदाबाद में कार में लगी भीषण आग, गाड़ी में रखे 3.80 लाख रूपये भी जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 06:46 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सेक्टर-46 स्थित अनखीर रोड पर शुक्रवार दोपहर एक खड़ी सीएनजी बलेनो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के समय गाड़ी का चालक भूपेंद्र गाड़ी से बाहर था, जिससे उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, एसजीएम नगर सी ब्लॉक निवासी तरुण ने बताया कि उसका छोटा भाई भूपेंद्र मकानों पर डिजाइनर सीट लगाने का काम करता है। शुक्रवार को वह बैंक से 3.80 लाख रुपये निकालकर गुरुग्राम किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहा था। रास्ते में सेक्टर-46 अनखीर रोड पर उसने गाड़ी खड़ी कर पानी की बोतल लेने गया। इसी दौरान गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई।
आग में लाखों का कैश भी जला
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी और उसमें रखे 3.80 लाख रुपये भी पूरी तरह जल गए। गनीमत रही कि हादसे के समय चालक गाड़ी के अंदर नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग
तरुण ने बताया कि गाड़ी में सीएनजी लगी हुई थी, लेकिन आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वाहन मालिक की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)