Karnal Car Accident: करनाल में तालाब में गिरी कार, एक की मौत...2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 12:10 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के अंजनथली गांव के पास  कार असंतुलित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। रवि अपने परिवार के साथ कहीं गया था और वहां से घर लौट रहा था। हादसा घर से 50 मीटर दूर हुआ। कार में दो बच्चों समेत चार से पांच लोग सवार थे।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल स्थित मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया। घायलों को नीलोखेड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और सभी को बाहर निकाला। सीट बेल्ट लगी होने के कारण रवि खुद को छुड़ा नहीं सका और उसकी मौत हो गई। रवि सोमवार शाम को कार में घर आ रहा था। वह गांव से थोड़ी दूरी पर था। कार में रवि के पिता सूबे सिंह, पड़ोसी नरेश और रवि के परिवार के दो छोटे बच्चे सवार थे। कार नरेश की थी और रवि चला रहा था। जैसे ही कार गांव के बाहर तालाब के पास से गुजरी तो कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे तालाब में जा गिरी और पलट गई।

2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ग्रामीण कमलजीत ने बताया कि कार रवि चला रहा था। रवि की उम्र करीब 25 साल है। उसके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। दोनों बच्चों ने अपने पिता को खो दिया है। पूरे परिवार पर यह दुखों का पहाड़ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static