नेशनल हाईवे पर चलती कार अचानक बनी आग का गोला, चालक समेत बाल-बाल बचे 4 सवार
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 08:32 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर आज एक बड़ा हादसा टल गया है। मॉल के सामने एक गाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। गनीमत रही कि कार चालक समेत चार युवक सुरक्षित कार से बाहर निकल गए। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार इमरान नई दिल्ली से करनाल जा रहा था और कार में ड्राइवर समेत चार युवक सवार थे और जब वह सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर और पारकर मॉल के सामने बने फ्लाईओवर पर पहुंचे तो कार के ब्रेक जाम हो गए और कार से धुआं निकलने लगा। सभी ने आनन-फानन में कारों सड़क पर साइड में लगाकर बाहर निकल गए। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)