टायर फटने से कार पलटी, दूसरी रोड पर स्कॉर्पियो को लपेटे में लिया, 7 घायल

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 05:27 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : रविवार समय दोपहर 2 बजे, अम्बाला से दिल्ली जाती कार नम्बर-एक आर 36 ए जे 1227 जिसमें एक परिवार बैठा था। पिपली से नीलोखेडी के मध्य गांव मानकपुर के पास अचानक ड्राइवर साइड का टायर फटा व कार पलटियां खा कर करनाल से कुरुक्षेत्र जाती सड़क पर गिरी। जहां उसकी टक्कर पानीपत से अम्बाला जाती स्कॉर्पियो कार नम्बर एच आर 60 जे 0813 से हो गई। वह गाड़ी भी रफ्तार में थी वह भी पलट गई। आते जाते वाहन रुक गए। इंसानियत के नाते बिना पुलिस की मदद की इंतजार के वाहनों में फँसे लोगों को बचाने में सभी जुट गए। कार नम्बर-एक आर 36 ए जे 1227 के बारे लोग कहते हैं कि एयरबैग भी नहीं खुला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार नम्बर-एक आर 36 ए जे 1227 की सभी सवारियां कार के नीचे दबी पड़ी थी। उन्हें तुंरन्त निकाला गया। जिनमें एक पुरुष, एक महिला व एक बच्चे सहित 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। तुरन्त एम्बुलेंस बुलवा उन्हें करनाल के एक अस्पताल भेजा गया। स्कॉर्पियो कार नम्बर एच आर 60 जे 0813 जिसमें 4 सवारियां थी कि किस्मत अच्छी रही कि उसके अगले दोनो एयर बैग खुल गए व चारों सवारियों को कोई सीरियस चोट नहीं आई व बचाव हो गया।

अगर यहां यह कहा जाए कि जाको राखे साईयाँ मार सके न कोई तो गलत नहीं होगा। जी टी रोड पर 85-90 की स्पीड पर दौड़ती इन गाड़ियों की यह दुर्घटना काफी भीषण थी। मगर प्रभु कृपा से किसी को जान माल की कोई क्षति नहीं हुई। जो चोट लगी या गाड़ियों के नुकसान हुए वह कुछ समय मे ठीक हो जाएंगे। लगभग आधे घण्टे के इस घटनाक्रम में हरियाणा पुलिस, जी टी रोड ट्रैफिक पुलिस कहीं भी नजर नही आई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static