कारपेंट को मोबाइल चार्जर से लगा करंट, तीन दिन तक कमरे में सड़ती रही लाश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सिकंदरपुर में मोबाइल चार्ज करते वक्त एक कारपेंटर को करंट लग गया। करंट इतना जोरदार था कि कारपेंटर की मौत हो गई। घटना के बाद तीन दिन तक शव कमरे में ही पड़ा रहा। कमरे से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मोतिहारी (बिहार) के रहने वाले अरुण (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि अरुण करीब 10 वर्षों से गुरुग्राम के सिकंदरपुर में रहकर कारपेंटर का काम कर रहा था और किराये के कमरे में अकेला ही रहता था। मंगलवार शाम को अरुण के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को कमरे से बदबू आने की सूचना दी। पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो अरुण का शव फर्श पर पड़ा मिला। मृतक के हाथ में मोबाइल के चार्जर के तार थी। बताया जा रहा है कि युवक की तीन ​दिन पहले ही मौत हो गई थी और उसका शव सड़ रहा था।

 

जांच अ​धिकारी नरेंद्र ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रा​थमिक जांच में सामने आया है कि युवक की बोर्ड में चार्जर लगाने के दौरान करंट लगने से मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static