कैब में बैठाकर युवक को बंधक बनाकर लूट, तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कैब में बैठाकर 30 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित के बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से रुपए भी ट्रांसफर कराए। इसकी शिकायत जब गुड़गांव पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आई और मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान गांव घामडौज के रहने वाले साहिल राघव (उम्र-22 वर्ष, शिक्षा-स्नातक), जतिन (उम्र-22 वर्ष, शिक्षा-12वीं ) तथा सोहना के रहने वाले देवेंद्र उर्फ भोलू (उम्र 24-वर्ष, शिक्षा-10वी) के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने व शराब पीने के आदि है। नशे की पूर्ति करने के लिए इनके पास रुपए नहीं थे तो इन्होंने योजना बनाकर सवारी को लूटने की योजना बनाई। उन्होंने युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है।

 

आपको बता दें कि 20 सितंबर को सोहना शहर थाना पुलिस को एक व्यक्ति के घायल अवस्था में सोहना के सिविल अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल ने बताया कि वह 20 सितंबर को कोर्ट के काम के संबंध में यह पलवल कोर्ट गया था। काम निपटाकर सोहना बस स्टैंड आया, फिर यह गुरुग्राम जाने के लिए ऑटो के इंतजार में खड़ा था। तभी एक i 20 कार आई जिसमें 4 लड़के बैठे थे और गुरुग्राम जाने के लिए बोल रहे थे तो यह भी उस कार में बैठ गया। फिर उस कार में सवार लड़कों ने इसे HILL TOWN सोसाइटी के अंदर ले जाकर मारना पीटना शुरू कर दिया। एक लड़के ने इसकी छाती पर चाकू रख दिया। फिर उन कार सवार लड़कों ने इसे पार्क-23 सोसायटी में ले जाकर इसके साथ मारपीट की व एक लड़के ने बंदूक दिखाकर इसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर गाड़ी से नीचे धक्का दे दिया।

 

गाड़ी से नीचे फेंकने के बाद आरोपियों ने उसके पेट में लात मारी और इसके फोन से सिमकार्ड निकालकर इसे फोन दे दिया। इसके साथ मारपीट करके आरोपी रुपए व सिमकार्ड लेकर चले गए। बाद में इसने अपना फोन चेक किया तो मालूम चला कि उन्होंने इसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए उक्त तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static