सरकारी काम में बाधा डालने वाले 30 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज(video)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 06:22 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में सरकारी काम में बाधा डालने के चलते पुलिस ने नगर निगम की शिकायत पर शहर के 30  दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिषद विभाग ने चार दिन पहले गोहाना के पुराना बस स्टेण्ड के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर इसकी शुरुअात की थी। जिसका दुकानदारों ने जमकर विऱोध किया था और निगम ने कार्रवाई वहीं रोकनी पड़ी थी। दुकनदारों ने सरकारी काम को पूरा होने से रोका जिसलके चलते निगम ने 30 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी
PunjabKesari
दुकानदारों के विरोध करने पर निगम ने अपनी कार्रवाई को वहीं रोक दिया था। जिसके बाद दुकानदारों के साथ बैठ कर नगर परिषद विभाग ने मीटिंग की। मीटिंग के बाद दुकानदारों को  अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन कता समय दिया गया। लेकिन उन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया और न ही दुकानों के बाहर बने स्लेब को तोड़ा।
PunjabKesari
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है उनका कहना है कि जल्द ही अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static