फर्जी पते व दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने के आरोप में एक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 09:32 AM (IST)

पिहोवा : पिहोवा शहर में फर्जी पते व फर्जी दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने का सिलसिला निरंतर जारी है। अब एक और पंजाब में रहने वाले व्यक्ति ने पिहोवा की एक कालोनी के फर्जी पता व फर्जी दस्तावेजों की मदद से अपना पासपोर्ट बनवा लिया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला फर्ज कर लिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में शहरी पुलिस स्टेशन में कार्यरत ए.एस.आई. गुरदेव सिंह ने बताया वे मेन चौक पर गश्त पर थे। तभी मुखबर ने उन्हें सूचना दी कि पंजाब निवासी हरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने पिहोवा शहर की एक कालोनी का झूठा पता  व फर्जी दस्तावेजों की मदद से फरवरी 2020 में अपना पासपोर्ट बनवाया है। 

उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन में जाकर हरेंद्र सिंह का रिकार्ड चैक किया तो उसमे उसके पासपोर्ट पर अंकित पता हरिंद्र सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह, वार्ड नं 12 दीवान कॉलोनी पिहोवा अंकित था। जब उन्होंने वार्ड से नगर पार्षद व अन्य लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इस पते पर हरिंद्र सिंह नामक कोई व्यक्ति नही रहता है। आरोपी व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों की मदद से फर्जी पते व फर्जी दस्तावेज तैयार करके अपना पासपोर्ट बनवाया है। पुलिस ने आरोपी हरिंद्र सिंह के खिलाफ भा.द.स.की धारा 120 बी, 420,467,468,471 व पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 व 12बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पूर्व भी पिहोवा शहर की अलग अलग कॉलोनियों का फर्जी पता व फर्जी दस्तावेजों की मदद से 3 शातिर लोग अपना पासपोर्ट बनवाने में कामयाब ही चुके हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static