करनाल में पकड़े आंतकियों से जुड़ा अंबाला में मिले 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड का मामला

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 09:05 AM (IST)

अंबाला: मार्च में नेशनल हाईवे (चंडीगढ़-अंबाला) के नजदीक महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय (एमएमयू) के पास मिले तीन हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, आईईडी व टाइमर की कड़ियां करनाल में पकड़े गए आतंकियाें से जुड़ रही हैं। करनाल के बसताड़ा टोल के पास पकडे़ गए ये आतंकी दस दिन की रिमांड पर हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ जगहों पर विस्फोटक सामग्री और आईईडी रखी थी, लेकिन वह यह नहीं जानते कि वह जगह हरियाणा की थी या पंजाब की। दरअसल, अंबाला में भी जहां तीन हैंड ग्रेनेड और आईईडी मिले थे, वह हरियाणा-पंजाब की सीमा है।

काबिलेगौर है कि अंबाला शहर की महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी सद्दोपुर के नजदीक खाली मैदान में 20 मार्च को उक्त विस्फोटक सामग्री व हैंड ग्रेनेड टाइमर और डेटोनेटर के साथ मिले थे। उस वक्त भी यहीं अंदेशा लगाया जा रहा था कि यह हथियार पाकिस्तान से आतंकियों को सप्लाई करने के लिए भेजे गए थे। इसी दौरान यह भी आशंका जताई जा रही थी कि इस विस्फोटक सामग्री व हैंड ग्रेनेड के जरिए चंडीगढ़ को दहलाने की साजिश रची जा रही थी। पंजाब पुलिस, हरियाणा पुलिस समेत केंद्रीय एजेंसियां भी इसकी जांच में जुटी है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static