भाटला में फिर उठा दलित उत्पीडऩ का मामला: अदालत ने मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 05:56 PM (IST)

हांसी (पंकेस): जिले के गांव भाटला में एक बार फिर दलित के साथ उत्पीडऩ का मामला सामने आया है। भाटला निवासी एक दलित महिला ने अदालत में गांव के ही सवर्ण समुदाय से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति व उसके पुत्र के खिलाफ  थाना सदर हांसी में मुकद्दमा दर्ज किए जाने को लेकर एक याचिका हांसी के ड्यूटी मैजिस्टे्रट गिरिराज सिंह की अदालत में दायर की। अदालत ने संज्ञान लेते हुए सदर थाना के प्रभारी को 5 दिन के अंदर पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत पर अब तक की गई कार्रवाई के बारे में एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की है।

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने मई 2019 में गांव की पंचायती जमीन 2 लाख रुपए में ठेके पर ली थी, जिसमें से उसने 60 हजार रुपए पंचायत के खाते में जमा करा दिए थे। बाकी के पैसे उसने गांव के ही एक व्यक्ति से आरोपी की मदद से उधार लिए थे। बदले में उसकी भैंस ले ली थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसकी भैंस वापस करने की एवज में 60 हजार रुपए की जगह 70 हजार रुपए ले लिए लेकिन भैंस वापस नहीं दी। ज्ञात रहे कि इससे पहले भाटला में दलित उत्पीडऩ का मामला चॢचत रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static