रामपाल के खिलाफ हत्या का केस शिफ्ट, अाज एजीडीजे फखरुद्दीन की अदालत में सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 02:59 PM (IST)

रोहतक:  धोखाधड़ी के मामले में बरी हो चुके करौंथा के सतलोक अाश्रम के संचालक रामपाल के खिलाफ दर्ज हत्या के मामले की गुऱुवार को को एडीजे फखरुद्दीन की अदालत में सुनवाई होगी। क्योकि एडीजे अश्वनी गोयल का सोनीपत तबादल हो चुका है। उनकी जगह नया जज नहीं अाया। एसे में उनकी अदालत के केस दूसरी अलग-अलग कोर्ट में शिफ्ट किए गए हैं। बता दें कि 2006 में स्वामी दयानंद पर कथित टिप्पणी को लेकर रामपाल समर्थकों और अार्य समाजियों के बीच तनाव हो गया था। तभी अासपास के ग्रामीण भी अार्य समाजियों के समर्थन में अा गए। अाश्रम के चारों तरफ से घेर लिया गया। इसी बीच गोली लगने से झज्जर जिले के एक युवक की मौत हो गई। 

हालात बिगड़ते देखकर तत्कालीन कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने केंद्र से अर्ध सैनिक बलों की मांग की। रात के समय न केवल अाश्रम के अंदर से सैंकड़ों रामपाल समर्थकों को बाहर निकाला गया। बलिक ग्रामिणों को भी खदेड़ दिया गया। सदर पुलिस ने रामपाल सहित 35 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। तभी से जिला अदालत में केस दर्ज किया था। तभी से जिला अदालत में केस की सुनवाई चल रही है। एडीजे अश्वनी गोयल की कोर्ट में महतवपूर्ण गवाही भी हो चुकी थी। अब उनका तबादला होने के बाद केस दूसरी कोर्ट में शिफ्त हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static