रेत खनन कंपनी के इंचार्ज की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया काबू

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 10:19 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के मुरथल में स्तिथ मिमारपुर घाट पर बीते सप्ताह जयदीप की हत्या की गुत्थी को आखिरकार सोनीपत सीआईए टू ने सुलझा लिया है। जयदीप की हत्या के पीछे रेत खनन को लेकर आरोपियों के साथ झगड़ा बताया जा रहा है। सीआईए- 2 ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफतला हासिल की है। हालांकि अभी इस मामले में मुख्य आरोपी फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

PunjabKesari

वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा किया है कि जगदीप की इसलिए हत्या की थी क्योंकि उनका रेत खनन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 24-25 जून की रात को मुरथल थाना क्षेत्र में चल रही खनन क्षेत्र में स्तिथ अल्टीमेटम स्टॉक पर जयदीप नाम के शख्स की अज्ञात लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर डाली थी, जिसमें तफ्तीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने आपने साथियों के साथ मिलकर जयदीप को रेत खनन की रंजिश के चलते मौत के घाट उतार दिया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static