दिल्ली से लड़कियां लाकर वेश्यावृति कराने का मामला : 2 दलालों से 68 हजार रुपए बरामद, भेजे जेल

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 08:40 AM (IST)

हिसार : अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने दिल्ली से खरीदकर 2 नाबालिग लड़कियों से वेश्यावृत्ति कराने के मामले में दिल्ली की सीमा और यहां की शिव कॉलोनी निवासी दलाल पप्पू व उत्तम नगर निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पप्पू के कब्जे से 53 हजार रुपए और दीपक के कब्जे से 15 हजार रुपए बरामद कर उन दोनों और सीमा को जेल भेज दिया है। पुलिस ने लड़कियों को वन स्टॉप सैंटर में ठहराकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।

पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ की 17 साल और झारखंड की 13 साल की लड़की तारानगर के एक मकान से किसी तरह निकलकर गत दिवस अर्बन एस्टेट थाने में पहुंच गई थी। दोनों ने आपबीती बताई तो पुलिस कर्मी दंग रह गए। 17 वर्षीय लड़की ने पुलिस को बयान देकर कहा कि वह दिल्ली में अपनी बहन के पास रहती थी। लॉकडाऊन के दौरान बहन की राजस्थान में शादी हो गई। वह अकेली होने पर शकुर बस्ती में परिचित सीमा के पास रहने लगी। सीमा ने उसे नौकरी लगवाने का झांसा दिया था।

सीमा ने नवम्बर महीने में मुझे यह कहकर शिव कॉलोनी के पप्पू के हवाले कर दिया कि यह तुझे रोहतक में काम दिलवा देगा। पप्पू मुझे रोहतक की बजाय हिसार ले आया और तारानगर के एक कमरे में बंद कर दिया। वहां 6-7 लड़कियां और बंद थी। पप्पू बाहर से आदमी लाकर रुपए लेकर हमारे साथ अनैतिक काम कराता था और रुपए खुद रख लेता था। मेरे पूछने पर पप्पू ने मुझे बताया था कि मैं सीमा को 50 हजार रुपए देकर तुझे खरीदकर लाया हूं। अपने रुपए वसूलूंगा। कीमत पूरी होने और कमाने के बाद तुझे गांव में जाने दूंगा। इसके अलावा दीपक भी ग्राहक लाकर हमसे अनैतिक काम कराता था। पुलिस ने मूलत: बिहार निवासी पप्पू से 53 हजार रुपए व दीपक से 15 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने सीमा, दीपक व पप्पू को जेल भेज दिया है।

पुलिस के छापे में नहीं मिली और लड़कियां
पुलिस की टीम ने अन्य लड़कियों की बरामदगी के लिए तारानगर के बताए गए मकान में छापा मारा, मगर वहां अन्य लड़कियां नहीं मिलीं। दोनों पीड़िताओं ने 4-5 और लड़कियां बंधक होने की सूचना दी थी। गिरोह के दूसरे सदस्यों ने अन्य लड़कियों को वहां से निकाल लिया। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द और गिरफ्तारी होने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static