पानीपत: महिलाओं से गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों पर रखा 1 लाख रुपए का इनाम
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 04:01 PM (IST)

पानीपत(सचिन): मतलौडा क्षेत्र में महिला की हत्या और तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म में मामले में पुलिस ने बदमाशों के बारे में जानकारी देने पर एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों का सुराग मिल गया है। पूरे मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। रविवार को पुलिस ने डेरे पर पीड़ित महिलाओं व पुरुषों को पानीपत के अलावा प्रदेश के 225 बदमाशों के फोटो दिखाए। पीड़ित महिलाओं ने दो बदमाशों से मिलते- जुलते हुलिये के व्यक्तियों की पहचान की है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
वहीं मामले की जांच में पानीपत और सोनीपत एसटीएफ के अलावा जींद, करनाल और रोहतक की सीआइए पुलिस को भी लगा दिया गया है। पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। रविवार को एसटीएफ के एसपी राजेश फोगाट मछली फार्म पर पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लिया। पीड़ित चौकीदार महेंद्र पाल से जानकारी ली। वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी पानीपत, एसटीएफ सोनीपत, एसआईटी, सीआइए की तीन और मतलौडा थाने की एक टीम के अलावा जिले के 220 पुलिसकर्मी लगे हैं। सीआइए जींद, करनाल और रोहतक के अलावा उन पुलिस अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है, जो पहले पानीपत में सीआइए में काम कर चुके हैं और अब दूसरे जिलों में तैनात हैं। पुलिस 15 संदिग्धों और शक के दायरे में आए 50 लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)