बिना लोन चुकाए बेची जमीन, धोखाधड़ी मामले में पटवारी, तहसीलदार सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 09:17 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : कलायत पुलिस ने हरियाणा ग्रामीण बैंक मैनेजर प्रतीक गोयल की शिकायत पर गांव चौशाला निवासी दलबीर सिंह, संजय, संतोषी देवी सहित तत्कालीन हलका पटवारी व हलका तहसीलदार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

आरोप है कि दलबीर सिंह ने अपनी जमीन पर बैंक से अलग-अलग समय पर करीब 6 लाख रुपए का लोन लिया हुआ था लेकिन आरोपी ने बैंक का लोन चुकाए बिना ही अपनी जमीन हलका पटवारी व तहसीलदार से मिलकर बेच दी और इसकी रजिस्ट्री भी अन्य के नाम करवा दी जबकि बैंक का लोन चुकाए बिना रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

बैंक मैनेजर प्रतीक गोयल ने बताया कि वर्ष 2011 में चौशाला निवासी दलबीर, उसकी पत्नी संतोष और बेटे संजय ने अपनी गांव खरक पांडवा में कृषि योग्य 14 कनाल 12 मरले भूमि रहन रखकर बैंक से लोन लिया था और बाद में हलका पटवारी और तहसीलदार से मिलीभगत कर उक्त जमीन को बिना बैंक की अनुमति के किसी अन्य को बेच दिया। जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर रघबीर सिंह ने बताया कि कलायत पुलिस ने संतोष देवी, संजय, दलबीर सिंह, तत्कालीन पटवारी व तत्कालीन तहसीलदार के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static