Sonali के फार्म से CCTV की डीवीआर और लैपटॉप चोरी होने की घटना में पुलिस ने दर्ज की शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 04:03 PM (IST)

हिसार: सोनाली फोगाट के हिसार स्थित फार्म हाउस से लैपटॉप, डीवीआर और घर की चाबियां चोरी होने पर परिजनों ने हिसार थाने में शिकायत सौंपी है। परिजनों के अनुसार पुलिस ने पहले शिकायत लेने से मना कर दिया था, लेकिन इसके बाद शिकायत ले ली गई है। दरअसल सोनाली के परिवार वाले शुरू से ही भाजपा नेत्री की मौत में उनके पीए सुधीर सांगवान का हाथ होने का दावा कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सोनाली की मौत के बाद सुधीर ने किसी को भेजकर सोनाली के फार्म से लैपटॉप समेत कई चीजों की चोरी कराकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। यही नहीं सोनाली के फार्म में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी चोरी हुआ है।
सदर थाना हिसार में शिकायत सौंप कर सोनाली के परिजनों ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान पर अपना कारिंदा भेजकर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। हिसार पुलिस के पीआरओ ने शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की है। सोनाली के परिजनों का आरोप है कि सुधीर आरोपी है और वह सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा है। उनका आरोप है कि पीए सुधीर ने ही किसी को भेजकर सोनाली के हिसार स्थित फार्म से चोरी कराई है। उनका मानना है कि सीसीटीवी फुटेज और लैपटॉप में कई ऐसे सबूत हैं,जो इस मामले को सुलझा सकते हैं। इसलिए ही सुधीर सांगवान ने इन सबूतों को गायब करवा दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)