मारपीट का CCTV वीडियो वायरल, आरोपियों की वजह से पीड़ित ने ''गब्बर'' से मांगी थी इच्छा मृत्यु
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 06:55 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : यमुनानगर के जठलाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव में हुई मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें हमलावर एक परिवार पर सरेआम लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है, साथ ही हमले का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग पीड़ित के घर पर लाठी डंडे के साथ आए और परिवार पर टूट पड़े।
पीड़ित मनोज नामक शख्स ने पुलिस को हमले की शिकायत देते हुए बताया कि इससे पहले भी वे लोग उस पर हमला कर चुके हैं, जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई ना होने के चलते वह गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में इच्छा मृत्यु की मांग लेकर भी पहुंचा था। इसके बावजूद भी कार्रवाई ना होने के चलते इन लोगों का खौफ खत्म हो गया है। उन्होंने आज फिर उसके परिवार पर दिनदहाड़े हमला बोल दिया। उसने बताया कि 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें से दो आरोपी जमानत पर हैं और एक अग्रिम जमानत पर है। 6 आरोपी गिरफ्तार ही नहीं हुए हैं।
मनोज का कहना है कि उसे और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इसके साथ ही उसे झूठे केसों में फंसा कर समझौते दबाव बनाया जा रहा है। वहीं उसने बताया कि रविदास मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ पिछले 3 साल के हिसाब-किताब को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। इन्हीं हमलावरों में से एक शख्स पहले भी हमले के मामले में जेल काटकर आ चुका है, लेकिन इस बार वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की पत्नी भी खौफ में नजर आ रही है। उसका कहना है कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं जो डरे सहमे हुए हैं। हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल होने के चलते यमुनानगर में हलचल मची हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)