अभय चौटाला ने राज्यपाल से मुलाकात कर रखी ये मांग, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 10:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण): इनेलो के प्रतिनिधिल मंडल ने अाज राज्यपाल से मुलाकात की। अभय चौटाला ने कहा कि उनका राज्यपाल से मिलने का कारण मुख्यमंत्री खट्टर का वो बयान है जिसमे उन्होंने कहा था कि ड्यूटी लगने पर वे पंजाब प्रचार के लिए जाएंगे। चौटाला ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से पंजाब में प्रचार के लिए जाने के बयान पर बर्खास्तगी की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सीएम पंजाब में प्रचार के लिए जाते हैं तो उनकी सरकार को ही बर्खास्त कर दिया जाए। 

चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि एसवाईएल का कोई भी राजनैतिक दल अगर विरोध करता है तो इसके लिए हरियाणा के हक में उन्हें खड़े होना चाहिए। सीएम अगर प्रचार के लिए जाना चाहते हैं तो वे अपना पद छोड़कर जाएं। अगर वे मुख्यमंत्री बने रहकर जाते है तो जनता के साथ विश्वासघात है। चौटाला ने अारोप लगाया की भाजपा एसवाईएल के बल बूते पर पंजाब में चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे 23 फरवरी से नहर की खुदाई करने जाएंगे और अलग-अलग पार्टियों के लोग भी खुदाई करने के लिए उनके साथ जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static