चरखी दादरी: नहर टूटने से 300 एकड़ फसल हुई जलमग्न, फसलों में हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 01:07 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र मन्दोला) : चरखी दादरी जिले के गांव पालड़ी के पास आज सुबह नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो ग‌ई जिससे किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। 

PunjabKesari

मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी 

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह नहर टूटने की सूचना मिली थी जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग को सूचना दी गई लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। गांव पालड़ी के सरपंच राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी जिसके बाद सिंचाई विभाग के जे‌ई को सुचना दी गई। 

PunjabKesari

एक महीने में 2 बार टूट चुकी है नहर 

सरपंच राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एक महीने के दौरान 2 बार नहर टूट चुकी है जिसके कारण किसानों को फसलों में भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दूसरी घटना हुई है। प्रशासन द्वारा पानी से भरी नहर में सफाई करवाई जा रही है जिसके कारण नहर टूटी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि किसानों की जलभराव से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए ताकि किसानों को फसलों में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static