Haryana Top10 : उचाना से दुष्यंत के चुनाव लड़ने पर चौधरी बीरेंद्र सिंह की भविष्यवाणी, गठबंधन रहे न रहे लेकिन...पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 05:39 AM (IST)

डेस्क : भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने राजीव गांधी महाविद्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की मीटिंग में दावा किया कि भाजपा के साथ जेजेपी का गठबंधन रहे या ना रहे वे लिख कर देते हैं कि दुष्यंत चौटाला उचाना से अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा 30 जून को बरवाला में होने वाली हिसार लोकसभा की मीटिंग में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ये कार्यक्रम किया गया। पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह के साथ-साथ उचाना के तीनों मंडलध्यक्ष मीटिंग में पहुंचे।
हरियाणा कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर बोले दीपक बाबरिया, इसका फैसला करेगा हाईकमान
हरियाणा कांग्रेस की चंडीगढ़ में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में अहम बैठक चल रही है। इस बैठक का आज दूसरा दिन है। दीपक बाबरिया ने पहले दिन सभी विधायकों और नेताओं के साथ चर्चा की।
सीएम की रैली में वरिष्ठ भाजपा नेता की जमकर पिटाई, अर्धनग्न हालत में चीखता-चिल्लाता रहा व्यक्ति
पलवल में सीएम मनोहर लाल की रैली के दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता की सुरक्षाकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी। उसके कपड़े भी फाड़े गए और अर्धनग्न हालत में घसीटते हुए गाड़ी में लाकर बैठा दिया।
Panchkula : माथा टेकने गई महिला गाड़ी सहित नदी में बही, लोगों ने ऐसे बचाई जान
पंचकूला जिले में आज सुबह नदी में एक महिला कार सहित पानी के तेज बहाव में बह गई। लोगों ने महिला को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और उसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
हरियाणा में और ज्यादा मजबूत होगा Metro Network, CM ने बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो कनेक्टिविटी को दी मंजूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि बल्लभगढ़ से पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया होगी।
किसान नेता रमेश दलाल की सरकार को सीधी चेतावनी, अवार्ड में संशोधन नहीं किया तो हर हाल में रोकेंगे रेल
केएमपी रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं बढ़ने से नाराज किसानों ने अब रेलवे ट्रैक जाम करने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर 27 जून को किसान बैठक करेंगे और टिकरी बॉर्डर से आसौदा गांव तक कई पॉइंटों पर रेल रोकी जाएगी।
भाजपा-जजपा के नेताओं के बीच बहसबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी सीटों को लेकर नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं तो कभी गठबंधन को लेकर बयानबाजी तेज है। ऐसे में लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि शायद गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा।
हरियाणा हवाईअड्डा विकास प्राधिकरण ने )The Haryana Airports Development Authority) हिसार एयरपोर्ट और अंबाला घरेलू हवाई अड्डे के लिए कार्गो के लिए बोलियां आमंत्रित की है।
हिसार में घर में घुसकर पूर्व सरपंच के बेटे की निर्मम हत्या, हमलावरों ने पहले पूछा हाल फिर किया फायर
हिसार जिले के अग्रोहा में गांव नंगथला में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। सतपाल उर्फ गुल्लू नागर के घर में घुसकर युवक को गोली मारी गई है।
गाय-भैंसों को संगीत सुनाओ, ज्यादा दूध पाओ, NDRI की रिसर्च में खुलासा
कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण की बंसी की धुन सुनकर सैंकड़ों गाएं दौड़ी चली आती थीं। यह कहावत अब वैज्ञानिक दृष्टि से भी सच साबित हो रही है। जलवायु परिवर्तन न सिर्फ इंसानों को परेशान करता है बल्कि पशुओं को भी व्याकुल कर देता है।
अगर आपके पास भी है 10 साल पुराना आधार कार्ड तो फटाफट करवाएं अपडेट, नहीं तो...
हरियाणा सरकार ने आमजन से अपील की है कि वे अपने 10 साल पुराने आधार को अपडेट करवाएं। आधार को अपडेट करवाने से व्यक्ति को अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)