अदालत में पेशी के दौरान आरोपी ने निगला जहरीला पदार्थ
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 06:59 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): जिला अदालत में चेक बाउंस के मामले के आरोपी द्वारा पेशी के दौरान जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। आरोपी ने सुसाईड के प्रयास से पूर्व रीडर को सुसाईड नोट थमाया था। आनन-फानन में आरोपी को मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शिवाजी नगर थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, जेएमआईसी प्रदीप कुमार की अदालत में करीब 25 लाख के चेक बाउंस मामले में बुधवार की दोपहर पेशी थी। आरोपी विजेंद्र सैनी अदालत में पेश हुआ और रीडर को सुसाईड नोट थमाने के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके चलते अदालत में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में विजेंद्र को मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शिवाजी नगर थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। मामले में शिवाजी नगर थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।