Faridabad: CM Flying की टीम ने राशन डिपो पर मारा,  994 लीटर सरसों का तेल किया जब्त

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 11:15 AM (IST)

फरीदाबाद: धौज इलाके के गांव टीकरी खेड़ा में डिपो संचालक सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी कर रही थी। आरोपी महिला (डिपो संचालक) सरकारी राशन को बाजार में बेचने के लिए स्टॉक कर रही थी। सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने डिपो पर छापा मारकर 994 लीटर सरसों का तेल जब्त किया है। धौज थाना पुलिस ने संचालिका के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आशंका जताई कि डिपो धारक उपभोक्ताओं को वितरित न करके, बाजार में बेचने के लिए स्टॉक कर रहा था। धौज थाना पुलिस ने डिपो संचालक के खिलाफ केस दर्जकर पूछताछ शुरू कर दी है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सत्य नारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव टीकरी खेड़ा में ताहिरा नामक सरकारी राशन डिपो संचालक है। उसके डिपो से गांव टिकरी खेड़ा के अलावा बिजोपुर, फतेहपुर तगा राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन का वितरण किया जाता है। निरीक्षक ने बताया कि शिकायत थी कि डिपो धारक उपभोक्ताओं को समुचित राशन वितरित नहीं करता। इस मामले में शिकायत के बाद उड़नदस्ते को जानकारी मिली कि डिपो संचालक ने सरकारी राशन जमा कर रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static