मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की प्री-बजट बैठक, बोले- निर्यात बढ़ाने वाले उद्योगों पर रहेगा सरकार का फोकस

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज प्री-बजट बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र के बजट के बाद हरियाणा प्रदेश का बजट भी पेश होगा। उन्होंने बताया कि बजट पर मंथन के लिए अलग-अलग विभागों और संगठनों के साथ मीटिंग के बाद बजट पर चर्चा की जाएगी।

 

दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में उद्योग एवं मैन्युफैक्चरिंग इकाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रदेश के बजट पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि बजट में सरकार का फोकस खासतौर पर निर्यात बढ़ाने वाले उद्योगों पर रहेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में उद्योगों का सहयोग सरकार को मिलता है। मनोहर लाल ने बताया कि सरकार को औधोगिक इकाइयों से काफी सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिनमें वैट और C फॉर्म से जुड़े हुए विषय भी शामिल हैं। 

 

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static