Haryana Top10 : आज गन्नौर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 2600 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की रखेंगे आधारशिला, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 05:41 AM (IST)

डेस्क : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविबार को गन्नौर का दौरा करेंगे। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री गन्नौर पहुंचेंगे। जहां वे अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट में होने वाले 2600 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। मंडी के साथ-साथ सीएम 6 अन्य परियोजनों का भी उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं, उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री जन सभा को भी सम्बोधित करेंगे।

Sonipat : महापंचायत में पहलवानों का ऐलान, 15 तारीख तक नहीं हुई कोई कार्रवाई तो फिर से शुरू करेंगे जंतर-मंतर पर धरना (VIDEO)

भारतीय जनता पार्टी के सांसद व कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर देश के नामचीन पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे और दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बृजभूषण शरण पर पॉस्को व छेड़छाड़ जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज भी कर लिया था। 

BJP-JJP गठबंधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ किया अपना रुख, रामकरण काला के इस्तीफे पर भी दिया बयान

बीते कई दिनों से हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी थी। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। इन सभी चर्चाओं पर शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विराम लगा दिया। 

सीएम ने किसानों के खाते में भावांतर की राशि की ट्रांसफर, इस दिन से निकाल सकेंगे पैसे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम ने बताया भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि सोमवार तक उनके खाते में पहुंच जाएगी। इस मौके पर सीएम ने एक बटन दबाकर किसानों के खातों में 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये ट्रांसफर किया।

Golden Boy को लेकर बड़ी खबर, इस वजह से पावो नूरमी गेम्स में नहीं लेंगे हिस्सा

गॉल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है। यह प्रतियोगिता 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में होनी है। हालांकि उनके पास नाम वापस लेने के संबंध में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है। प्रतिभागियों की अपडेट सूची से उनका नाम गायब है।

सोनाली फोगाट की बेटी ने जारी किया VIDEO, बोली-  मां को इंसाफ दिलाने के लिए भटकना पड़ रहा दर-दर

भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय मांगा है। 53 सेकेंड के वीडियो को सोनाली फोगाट के फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। 

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में चूक, महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो वायरल

एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिल रही है। इस एयर फोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने सहित बाहर तस्वीर खींचने तक की मनाही है। इसके बावजूद भी एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर से ली गईं कई महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

भाजपा-जजपा का गठबंधन बिना संशय चल रहा है, हम प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैंः डिप्टी सीएम

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधेन के लेकर खींचतान जारी है। विपक्षी दलों द्वारा भविष्यवाणी की जा रही है कि यह गठबंधन जल्द ही टूट जाएगा। हलांकि इस पर भाजपा हाईकमना की तरफ से कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए गए हैं। 

जनता का ध्यान भटकाने के लिए ड्रामा कर रहे बीजेपी-जेजेपी नेता : डॉ. सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने भाजपा-जजपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए इसे बीजेपी जेजेपी नेताओं का ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने और मीडिया में हाइप बनाने के लिए बीजेपी-जेजेपी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

Weather Alert : हरियाणा के इन 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 40 से 60 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

हरियाणा में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रदेश में अब देर शाम तक कई जिलों में लोगों को आंधी-तूफान व बारिश का सामना करना पड़ेगा। हिसार से लेकर सोनीपत के साथ मध्य हरियाणा के जिलों जींद, कैथल, फतेहाबाद में 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी।

लॉटरी के चक्कर में 'ना घर के रहे ना घाट के', ऐसी चपत लगी कि पूरा कंगाल हो गए

कहते हैं कि जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। ‘लालच बुरी बला है’ ये कहावत भी आप सभी ने सुना होगा। थोड़ा पाने के चक्कर में इंसान कई बार बहुत कुछ गंवा देता है। ऐसा ही एक मामला कैथल से सामने आया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static