हांसी हत्याकांडः रविंद्र सैनी के परिवार से कल मिलेंगे मुख्यमंत्री, कोर्ट ने हत्यारोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 10:32 PM (IST)
हांसी(संदीप सैनी): जजपा नेता रवींद्र सैनी की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। बता दें कि बीते दिन बदमाशों ने उनके सिर में चार गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसमें से एक गोली सिर के आरपार हो गई थी। वहीं परिवार ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने से इन्कार कर दिया। व्यापारियों द्वारा पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने कल (शुक्रवार) हांसी बंद का ऐलान कर दिया है।
हत्या के बाद अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवार के सदस्यों को मिलने के लिए शुक्रवार को चंडीगढ़ बुलाया है। हांसी से 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। इस मामले में पुलिस ने रवींद्र सैनी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता विकास उर्फ विक्की को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस ने जेल से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने विकास को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने बताया की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि गत दिनों पहले जेल में रविन्द्र सैनी की हत्या करने की साजिश रची थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)