पोलिया का टीका लगने के बाद 5 माह के बच्चे की मौत, घर आने के बाद हुआ था बेहोश

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:37 AM (IST)

महेंद्रगढ़: 5 माह के बच्चे की पोलियो का टीका लगने से मौत हो गई। पुलिस को गांव देवास निवासी बलबीर ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम लगभग 3 बजे गांव के पी.एच.सी. सेंटर से ए.एन.एम. शकुंतला का उसके बेटे साहिल को फोन आया कि आरव को पोलियों का टीका लगवाने के लिए सेंटर लेकर आओ। उसकी पुत्रवधू काजल पी.एच.सी. सेंटर बच्चे को लेकर गई जहां ए.एन.एम. शकुंतला ने पोते को टीका लगाया और उसके बाद घर आ गए।
 

घर आने के बाद पोता बेहोश हो गया। उसने सोचा की टीके से नशा हुआ है। रात लगभग 2 से 3 बजे तक आरव होश में नहीं आया। ये उसे एक निजी अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने नागरिक अस्पताल 'लेकर जाने की कहा। वहां चिकित्सकों ने पोते की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि बच्चे की मौत ज्यादा डोज देने और टोका ठीक न लगने के कारण हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static