एक हादसे ने छीनी खुशियां,  घर में बने पानी के टैंक में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 06:04 PM (IST)

भिवानी: गांव कितलाना में ढाई साल के बच्चे की घर में बने पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। बच्चे के पिता संजय ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाता है और वह अपने ऑटो की साफ-सफाई कर रहा था और उसका बेटा सौरभ पास ही खेल रहा था। इतने में वो खेलते-खेलते पता नहीं चला कि कब पानी के टैंक के पास पहुंच गया। उसकी पत्नी ने उससे पूछा सौरभ कहा है तो उसे लगा के बाहर गली में खेल रहा होगा।

बाद में गली में देखने गया तो उसे बेटा वहां नहीं मिला। फिर वापस घर आया तो देखा के टैंक का ढक्कन खुला है तो उसे बंद करने के लिए गया तो सौरभ टैंक में गिरा मिला। मौके पर टैंक से निकालकर शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां से डॉक्टरों ने नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया और यहां आने के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कृष्ण कुमार हेड कांस्टेबल ने बताया के इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए बच्चे के पिता के बयान पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों का सौंप दिया है। उनके कई शोकाकुल परिजन रो-रोकर बदहवास हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static