बंदरों के घेरने पर बच्चे ने छत से लगाई छलांग, टूटीं दोनों पैर की हड्डियां
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 02:04 PM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर के चौराहों पर गोवंशों की भीड़ व बंदर जानलेवा बने हुए हैं। इनकी तादाद इतनी बढ़ चुकी है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर चलना व घरों में रहना तक मुश्किल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक फरमाना चुंगी वार्ड आठ निवासी बच्चे पीयूष को बंदरों ने घेर लिया। बच्चे ने बंदरों से बचने के लिए छत से नीचे छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं है। उसका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)