मानव तस्करी के लिए लाए जा रहे बच्चों को रेलवे स्टेशन पर कब्जे में लिया

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 09:36 AM (IST)

अम्बाला छावनी : अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि गाड़ी के आने से पहले ही जी.आर.पी., आर.पी.एफ., सी.डब्ल्यू.सी. एवं चाइल्ड हैल्प डैस्क की टीम 15 नाबालिग बच्चों को रैस्क्यू ऑपरेशन कर अपने कब्जे में लिया है।  गुप्त सूचना के आधार पर आर.पी.एफ., जी.आर.पी., सी.डब्ल्यू.सी. एवं चाइल्ड हैल्पडैस्क द्वारा गाड़ी संख्या 12407 जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रैस में नाबालिक बच्चों के होने की सूचना मिलने पर  गाड़ी के अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर करीब 2:15 बजे अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं-6 पर पहुंची ही थी कि मौके पर मौजूद सभी टीमों ने गाड़ी को घेरे में लेते हुए गाड़ी के डिब्बों की जांच शुरू कर दी। 

जांच के दौरान गाड़ी में से 15 नाबालिग बच्चे बरामद किए गए, जिनको पंजाब के लुधियाना में ले जाया जा रहा था। रैस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गाड़ी में से मिले नाबालिक बच्चे बिहार व बंगाल के हैं। सभी नाबालिक बच्चे 12 से 17 वर्ष से हैं। मैडीकल करवाने के बाद नाबालिक बच्चों को सी.डब्ल्यू.सी. के आदेशों पर सैंट्रल होम में छोड़ दिया गया है। जी.आर.पी. द्वारा डी.डी.आर. काटकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static