यमुनानगर में दर्जनों बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ-पांव
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 01:06 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के दसोरा गांव में पीने के पानी से दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें आनन फ़ानन में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों में पीलिया और हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी को देखते ही पब्लिक हेल्थ और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए। सूचना के बाद पब्लिक हेल्थ और स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने के लिए मौके पर पहुंची।
बीमार बच्चे रेनू और मनदीप ने बताया कि हमारे पेट में इन्फेक्शन, उल्टी और दस्त की समस्या कल से शुरू हो गई थी। यह परेशानी पानी पीने की वजह से हुई है। हमारा शरीर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है। बताया जा रहा है कि दूषित पानी पीने से तबीयत बिगड़ी है। पानी के सैंपल लेकर जांच की जाएगी।
वहीं डॉक्टर ईशान ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि दसोरा गांव में कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। आशा वर्कर और स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार बच्चों को बीमारी से संबंधित दवाई दे रही है और जिनकी तबीयत खराब होने लग रही है उनके भी स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)