पंचकूला के आशियाना फ्लैट्स में क्लोरीन गैस लीक, 40 लोगों की तबीयत बिगड़ी

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 11:11 AM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण):पंचकूला के सेक्टर-20 अशियाना प्लैट्स में क्लोरीन गैस लीक होने से आज सुबह लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार करीब सुबह 5 बजे से गैस लीक होनी शुरू हुई थी। वहीं पुलिस ने एहतिहातन आशियाना फ्लैट्स का इलाका खाली करा दिया। क्लोरीन गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से करीब 30 से 40 लोगों की तबियत बिगड़ गई। जिनमें से करीब 10 लोगों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
PunjabKesari
हालांकि मौके पर दमकल विभाग और क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक भी हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। इलाके को खाली करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल भी पहुंचा है।
PunjabKesari
पंचकूला की मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया भी हालातों का जायज़ा लेने मौके पर पहुंची। इतने बड़े हादसे के बावजूद अभी तक भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि क्लोरीन गैस ट्यूबवेल के पानी के क्लोरीनेशन के लिए इस्तेमाल की जाती है। ऐसे में क्लोरीन गैस सिलेंडर से गैस लीक होना एक बड़ा गंभीर व बड़ी लापरवाही का मामला है। जिसके लिए संबंधित कर्मचारियों व विभाग की जवाबदेही बनती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static