कैथल में CIA ने दबोचा फर्जी SI, कार ठीक करवाने आया था एजेंसी

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 05:38 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : कैथल की सीआइए वन टीम ने नकली सब इंस्पेक्टर बन लोगों पर वर्दी का रोब झाड़ने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ नानू उर्फ गुरी निवासी हंसडेहर थाना गढ़ी जिला जींद के तौर पर हुई है। 

डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति जो सब इंस्पेक्टर की वर्दी डाले हुए हैं और वह एजेंसी में कार ठीक करवाने आया हुआ है और कोई जो वर्दी का कोई गलत फायदा उठाने की फिराक में है। तभी सीआईए वन में कार्यरत एसआई जय भगवान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की गाड़ी का पीछा कर उसे दबोच लिया, जिसके कब्जे से हरियाणा जेल के सब इंस्पेक्टर की वर्दी और साथ में एक नकली पिस्तौल और आई कार्ड भी बरामद हुए। 

उमेद सिंह ने बताया कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो उसने पुलिस को देखकर गाड़ी को वहां से तेज गति में भगा लिया। इसके बाद सीआईए टीम ने पूरी मुस्तादी दिखाते हुए आरोपी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर रोका और आरोपी युवक से उसका पहचान पत्र दिखाने बारे कहा तो उसने एक पहचान पत्र निकाल कर पेश किया। जो देखने से नकली प्रतीत हो रहा था। उसके बाद पुलिस ने उसे गाड़ी से उतारकर उसका नाम पता पूछा। उसने अपनी पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ नानू उर्फ गुरी गांव हंसडैहर थाना गढ़ी जिला जींद बताया। उसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसने खुद को नकली पुलिस अफसर होने बारे पुष्टि की। जब पेश किए पहचान पत्र को बारीकी से चेक किया गया तो वह भी नकली निकले। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमाइंड पर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static