सीआईए ने अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 07:01 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में सीआईए सफीदों ने अवैध असलहा धारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर सफीदों हुडा सेक्टर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर का असलहा व 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी की पहचान साहब सिंह निवासी मिलकपुर के तौर पर हुई है। जिसके खिलाफ थाना शहर जींद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी देते हुए सीआईए सफीदों इंचार्ज कमल सिंह ने बताया कि सीआईए सफीदों की टीम एसआई दिलबाग सिंह के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए एमजी रोड सफीदों पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की साहब सिंह निवासी मलिकपुर जो अवैध असलहा रखता है, वह इस वक्त रामपुरा रोड के साथ लगते हुडा सेक्टर में आया हुआ है। सूचना मिलते ही रेडिंग पार्टी तैयार की व बताए हुए स्थान पर टीम पहुंची तो वहां मौजूद एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे काबू करके पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल बरामद हुई। पिस्तौल की मैगजीन में 5 जिंदा कारतूस भी थे। जिसका आरोपी के पास लाईसेंस नहीं पाया गया।

आरोपी को असलहा सहित काबू कर उसके खिलाफ थाना शहर सफीदों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अगामी कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जाएगा। जिससे अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की सके। 

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static