सीआईए को मिली बड़ी कामयाबी, प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 03:55 PM (IST)

पलवल(रुस्तम जाखड़): शहर के गांव किशोरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक का अपहरण कर लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सीआईए ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ़ सुच्चा निवासी गांव किशोर के तौर पर हुई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि गांव धतीर के रहने वाले अर्जुन ने शिकायत दर्ज करवाई कि 14 जुलाई को उसे पता चला कि उसके 27 वर्षीय भाई निखिल को दो कार में सवार होकर आए एक दर्जन युवकों ने किशोरपुर गांव ले गए हैं,जहां आरोपियों ने उसके भाई को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर किशोरपुर गांव के समीप खेत में फेंककर फरार हो गए हैं। इसके बाद वह स्वजन के साथ मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि उसका भाई लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसको लेकर वह जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक एक लड़की से प्यार करता था। इसी के चलते उसे गांव किशोरपुर के रहने वाले जुगन, सोनू, ऋषि, गांव धतीर का रहने वाले सौरव, गौरव समेत छह सात युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। वहीं गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पलवल सीआईए ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को गांव जैदापुर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द काबू किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)