सीआईए ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, नशीली दवाइयों का खेप बरामद, दो आरोपी काबू
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 05:28 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर की सीआईए पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान भारी संख्या में नशीली दवाइयां और इन्जेंक्शन बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि सीआईए ने नशे को कारोबार को लेकर सख्त कदम उठाया है। साथ ही कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान की शुरुआत की है। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बावल स्थित मेडकल स्टोर पर नशीली दवाइयों के कारोबार के पता चल गया। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर सीआईए की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान भारी संख्या में दवाइयां बरामद हुई। साथ ही स्टोर के संचालक समेत दो लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की गहनता से जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)