नगर परिषद का कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, इस काम को लेकर मांगी थी रकम
punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 04:55 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा के जिला जींद की नगर परिषद भ्रष्टाचारियों का अड्डा बनती जा रही है। आज बुधवार को यहां एक कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कर्मचारी ने एक व्यक्ति से 10 हजार की रिश्वत मकान की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर मांगी थी, जिसमें वह 7500 रूपये पहले ले चुका था।
विजिलेंस टीम ने शिकायत के आधार पर छापेमारी कर बाकी 2500 की रिश्वत लेते हुए आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी सुरेश कुमार है, जो पीड़ित व्यक्ति को पिछले कई दिनों से कार्यालय के चक्कर कटवा रहा था। फिलहाल, विजिलेंस टीम ने सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)