नगर परिषद घोटाला : निवर्तमान चेयरमैन सहित आठ पर केस दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 10:00 AM (IST)

भिवानी: नगर परिषद में जमीनों के रिकॉर्ड के साथ भी बड़े स्तर पर छेड़छाड़ कर गबन किया गया है। पुलिस ने शहर थाना में नप के निवर्तमान चेयरमैन रण सिंह यादव, निवर्तमान उपप्रधान मामनचंद के अलावा चेयरमैन के पीए ललित यादव, पार्षद संदीप भारद्वाज, अकाउंटेंट संजय बंसल और सुरेश कुमार, अशोक सांगवान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
नगर परिषद में चेक घोटाला और रसीद घोटाला पहले ही सामने आ चुका है, जिनके केस दर्ज करने के अलावा काफी आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें करोड़ों के घोटाले का खुलासा भी हो चुका है। नगर परिषद में बड़े स्तर पर जमीन घोटाला भी हुआ। अनेक जगह जमीनों के मालिक बदल दिए गए, तो काफी जगह नप की जगह को अपने चहेतों के नाम कर दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील वर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।