खांसी की दवाई की जगह 10वीं की छात्रा ने पिया कीटनाशक, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 03:52 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण) : संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन करने से 15 वर्षीय युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फसलों में बतौर कीटनाशक इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल के सेवन से युवती की मौत हुई है। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे बहादुरगढ़ के दिल्ली सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। 

 

PunjabKesari

 

छात्रा के शव का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

पुलिस जांच अधिकारी जयकरण ने बताया कि मृतक युवती बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र की वत्स कॉलोनी में रहती थी और वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी। उन्होंने बताया कि 15 वर्षीय युवती की कीटनाशक के सेवन से मौत हुई है। युवती के परिजनों ने बताया कि उसे पिछले कई दिन से खांसी थी। दवा के धोखे में उसने फसलों में कीटनाशक के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static