नारनौल में 12वीं की छात्रा लापता, परिजनों ने लगाया ये आरोप
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 01:47 PM (IST)

नारनौल : हरियाणा के नारनौल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। वह स्कूल से घर नहीं लौटी तो परेशान परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पास के मोहल्ले का ही एक युवक उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पुत्री स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। गत दिवस घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। उन्होंने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)