सफाई घोटाला: ACB की बड़ी कार्रवाई, 28 लाख के गबन में दो JE गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 07:09 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिला परिषद में हुए सफाई घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जूनियर इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई साहिल और जयदीप पर अपने खातों में भ्रष्टाचार के 28 लाख रुपये डलवाने का आरोप है। साहिल के खाते में 5 लाख रुपये और जयदीप के खाते में 23 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
जानकारी के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी पिछले 7 महीनों से भूमिगत थे। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन याचिका खारिज हो गई। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
10 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार
इस घोटाले की जांच पहले से ही चल रही थी और ACB लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। अब तक इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घोटाले का मुख्य आरोपी डीडीपीओ व भाजपा नेता अभी भी एसीबी की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं।
ये था पूरा मामला
वर्ष 2021 के जनवरी माह में जिला परिषद में 31.64 करोड़ रुपये की ग्रांट आई थी। इसमें से 15 करोड़ 82 लाख रुपये सफाई कार्य पर खर्च होने थे। इसमें तालाबों की सफाई, तालाबों में पानी निकासी को लेकर थ्री व फाइव पोंड सिस्टम बनाना, गोबर गैस प्लांट सहित अन्य कार्य होने थे। आरोपियों ने सफाई कार्य पर 10 करोड़ में से तीन करोड़ रुपये ही खर्च किया, अन्य सात करोड़ रुपये का गोलमाल कर दिया। मामले को लेकर जानकारी मिलने पर पंचायतों ने इसकी शिकायत तत्कालीन डी.सी सुजान सिंह को दी थी। इसके बाद पूर्व सी.पी.एस रामपाल माजरा व विधायक लीला राम ने भी यह मामला उठाया था। जिसके बाद इसकी जांच एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई और 27 मई को 15 आरोपियों के खिलाफ ए.सी.बी अंबाला थाना में केस दर्ज किया गया था।
3 ठेकेदार व एक CEO फरार
कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि जिला परिषद में हुए 7 करोड़ के सफाई घोटाले साहिल व जयदीप दो जेई को गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में अभी तक 3 ठेकदार और एक डिप्टी सीईओ फरार चल रहे हैं, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके अलावा घोटाले में कहीं अन्य आरोपियों की संलिप्त भी सामने आई है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)