बिना जॉब कार्ड के महिलाओं से मनरेगा के तहत करवाई जा रही नहरों में सफाई (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 03:26 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना जींद रोड पर बाईपास के पास सिंचाई विभाग के बेलदार द्वारा बिना जॉब कार्ड के ग्रामीण महिलाओं से मनरेगा के तहत नहरों में सफाई का काम करवाया जा रहा है। जब इसकी भनक मीडिया को लगी तो मुडलाना खडं के सचिव ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया दिया। जिसके बाद काम कर रही महिलाओं ने सिंचाई विभाग के बेलदार के खिलाफ रोष जताते हुए दो दिन की मजदूरी दिए जाने की मांग की।
PunjabKesari
नहर में सफाई का काम कर रही खंडराइ गांव की महिलाओं ने बताया कि वह दो दिन पहले सिंचाई विभाग के बेलदार हुकम सिंह ने उन्हें जींद मार्ग पर राम शरणम आश्रम के समीप माइनर की सफाई करने के लिए बुलाया था। बेलदार के फोन कहने पर वह काम करने के लिए आ गई और काम करने लगी। वो पिछले दो दिन से साफ-सफाई का काम कर रही है लेकिन किसी ने उनके जॉब कार्ड नही बनाए।
PunjabKesari
ग्राम सचिव सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने महिलाओं को नहर रुकने के बाद आने को कहा था। लेकिन कल नहरी विभाग के बेलदार हुकमसिंह ने इनको बिना जॉब कार्ड के सफाई के लिए बुला लिया। साथ ही कहा कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static