जींद में रिश्वत मामले में क्लर्क गिरफ्तार, 2 लाख की मांगी गई थी घूस, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:08 PM (IST)
जींद : जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के लिपिक राजकुमार को रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला करीब 5 महीने पुराना है। जांच के दौरान वॉइस रिकॉर्डिंग मेल खाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार सफीदों निवासी नमन ने बताया कि वह सफीदों गेट पर एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। शिकायत में नमन ने बताया कि 8 मई को खाद्य निरीक्षक गीता गोयल ने उसकी अनुपस्थिति में दवाओं के सैंपल लेकर एक दवाई को नकली बताकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद लिपिक राजकुमार ने नमन से संपर्क किया और उन्हें 9 मई को अपने गांव रामराय बुलाया। वहां राजकुमार ने कथित रूप से बताया कि मामला निपटाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की गई है। अब ACB ने मामले की जांच के बाद आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)