सीएम ने सदन से की अांगनवाड़ी वर्करों को काम पर लौटने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 05:05 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंगनवाड़ी वर्कर्स से काम पर लौटने की अपील की है। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में आंगनवाड़ी वर्कर्स का मुद्दा उठा, जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री वर्करों से अपील करते नजर अाए, उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को सबसे ज्यादा वेतन 11 हजार 600 रुपये पूरे देश में केवल हरियाणा में दिया जा रहा है। 

सीएम ने ये भी कहा कि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ न की जाए। सरकार ने कभी भी आंगनवाड़ी वर्कर्स को पक्का करने की बात नहीं कही। मुख्यमंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को श्रमिक श्रेणी में लाया गया है और उसके तहत उन्हें सभी सुविधाएं दी गई हैं। अांगनवाडज़ी वर्करों से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपने काम पर लौट जाएं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static