गन्ने की पेमेंट को लेकर संघर्षरत किसानों को सीएम ने बातचीत के लिए बुलाया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 05:21 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): लंबे समय से शुगर मिल की गन्ने की पेमेंट को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों के लिए एक उम्मीद दिखाई दी है। शुगर मिल के भुगतान के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए सीएम ने किसान नेताओं को आज शाम चंडीगढ़ मीटिंग के लिए बुलाया है। किसान नेताओं का कहना है कि सीएम की मीटिंग से कुछ उम्मीद जगी है। आज इस मीटिंग में कर्ण देव कंबोज किसानों का नेतृत्व करेंगे साथ ही कर्ण देव कंबोज ने किसानों को यह भी आश्वासन दिया है कि यदि कोई बातचीत नहीं होती या कोई सहमति नहीं बनती तो वह किसानों के हक में इस्तीफा देंगे।

भाकियू के प्रदेश संगठन सचिव हरपाल सिंह ने चंडीगढ़ जाने से पहले कहा कि मंत्री कर्ण देव के किसानों के हक में ऐसी बात कहने पर उनकी तारीफ करता हूं। हर नेता को किसान के हक के लिए आगे आना चाहिए, लेकिन यदि आज सीएम साहब से बातचीत में कोई सहमति नहीं बनती तो 31 अगस्त को यमुनानगर में होने वाले रोड शो का भारतीय किसान यूनियन सीएम के सीएम रोड शो को काले झंडे दिखाएंगे और सीएम के रोड शो के बराबर भारतीय किसान यूनियन विरोध स्वरूप अपना रोड शो करेगा। अब देखना होगा कि आज की बातचीत में किसानों को क्या राहत मिल पाएगी या फिर किसानों के हक में खड़े मंत्री करण देव कंबोज अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static